IPL 2023 CSK vs GT FINAL PITCH REPORT : आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई और गुजरात की भिड़ंत होगी. इस मैच को 28 मई रविवार को खेला जाना था, मगर अहमदाबाद की बारिश के चलते मैच तो क्या, टॉस भी नहीं हो पाया और मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. अब चूंकि, बारिश के कारण पिच लंबे वक्त तक ढ़की रहेगी, तो यकीनन उसके रवैये में बदलाव देखने को मिल सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आज रिजर्व डे में जब मैच खेला जाएगा, तो कैसा रहेगा पिच का मिजाज...
कैसी रहेगी आज पिच
इस सीजन का फाइनल मैच बारिश के चलते रिजर्व डे पर पहुंच गया है. IPL 2023 में देखा गया है की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों की धूम रही है और जमकर रन बने हैं. मगर अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते पिच ढ़की हुई है, जिसकी वजह से पिच पर नमी होगी. इसकी वजह से पिच पर दरार होंगी, जिसका फायदा स्पिनर्स उठा सकते हैं. वहीं मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें : VIDEO: जब बारिश होती है, तो ड्रेसिंग रूम क्या करते हैं प्लेयर्स? खुद क्रिकेटर ने खोला राज
बारिश आज भी खराब कर सकती है गेम का मजा
28 मई को हुई बारिश के चलते IPL 2023 का फाइनल मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट हो गया. मगर, आज यानि 29 मई को भी अहमदाबाद में बारिश की संभावना है, जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है की बारिश के चलते आज 20 ओवरर का मैच होना मुश्किल है. जी हां, आज मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो रात के वक्त 21% बारिश की संभावना है. वहीं तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 63% तक रह सकती है.
HIGHLIGHTS
- CSK vs GT के बीच भिड़ंत आज
- रिजर्व डे पर खेला जाएगा FINAL मैच
- पिच पर होगी नमी