Ruturaj Gaikwad vs GT IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी. वहीं इस महामुकाबले में सीएसके के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सबकी नजरे होगी. गायकवाड़ सीएसके के लिए एक बेहद ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने कई बड़े मुकाबलों में सीएसके के लिए शानदार पारी खेली है. बता दें कि गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ का बल्ला खूब चलता है. उन्होंने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में गायकवाड़ गुजरात के लिए फाइनल में बड़ा खतरा बन सकते हैं.
गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ सभी मैचों में जड़ा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब चलता है. आईपीएल में गुजरात और चेन्नई का अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है. इन चारो मुकाबलों में गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: Watch: धोनी ने दीपक चाहर को दी फ्लाइट में फोटो के लिए दिलचस्प पोज, CSK ने शेयर किया वीडियो
गुजरात टाइटंस के खिलाफ गायकवाड़ की पारियां
73, 48 गेंद - पुणे, 2022.
53, 49 गेंद - मुंबई, वानखेड़े, 2022.
92, 50 गेंद - अहमदाबाद, 2023.
60, 44 गेंद- चेन्नई, 2023
IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ शतक से चूके थे गायकवाड़
आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन गायकवाड़ इस मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा था. वहीं गायकवाड़ के पूरे सीजन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों के 14 पारियों में 43.38 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 146.87 का स्ट्राइक रेट रहा है.
यह भी पढ़ें: GT vs CSK : गुजरात जीत सकती है कल का फाइनल, क्योंकि..