CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 में आज चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना था. पर बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो सका. अब मुकाबला कल यानी रिजर्व डे पर होगा. बारिश आज के मुकाबले में बार-बार आती रही. कई समय तो काफी तेज थी. जिसकी वजह से आउटफील्ड बहुत गीला हो गया था. कल एक बार फिर से फैंस अपनी टीमों को जिताने के लिए मैदान पर आएंगे. हालांकि कल भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. ऐसे में फैंस के लिए ज्यादा खुश होने की बात नहीं है.
ये कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग की बात मानें को कल भी बारिश का अनुमान है. और आज से ज्यादा बारिश हो सकती है. यानी साफ है कि आईपीएल 2023 के फाइनल पर इंद्र देव की नजर कल भी रहेगी. लेकिन कल के बाद कोई भी रिजर्व डे नहीं है. अगर कल मुकाबला नहीं हुआ तो गुजरात की टीम सीधे तौर पर मैच अपने नाम करने में सफल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : FINAL मैच में बारिश, रिजर्व डे को लेकर आया बड़ा अपडेट
कल भी अगर नहीं हो पाया तो,
गुजरात की बात करें तो टीम लीग मुकाबलों में 20 अंक के साथ नंबर 1 की पोजिशन पर थी. यानी अगर कल भी मुकाबला नहीं खेला जाता है तो गुजरात को आईपीएल 2023 की विजेता टीम बना दिया जाएगा. लेकिन धोनी के फैंस चाहेंगे कि ऐसा बिल्कुल भी ना हो. पूरा मुकाबला हो जिससे धोनी को जीतते हुए फैंस देख सकें.
बारिश का हो सकता है कल ये असर
कल IPL 2023 मैच में कवर्स के नीचे ढ़की पिच पर भी इस बारिश का असर देखने को मिलेगा. पिच पर दरारें खुल जाएंगी, जिससे स्पिनर्स को गेंदबाजी में मदद मिलेगी. ऐसे में रवींद्र जडेजा चेन्नई के लिए अहम साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह कवर्स के चलते आई दरारों का भरपूर फायदा उठाना जानते हैं.