IPL 2023 MS Dhoni 250 IPL MATCH CSK vs GT FINAL : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच को जीतकर दोनों ही टीमें ट्रॉफी अपने घर ले जाना चाहेंगी. मगर, क्या आप जानते हैं इस हाईवोल्टेज मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. जी हां, वह टूर्नामेंट में 250 मैच खेलने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे.
MS Dhoni खेलेंगे 250वां IPL मैच
IPL 2023 का फाइनल मैच खेलने जैसे ही एमएस धोनी मैदान पर उतरेंगे, वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. असल में, माही का ये 250वां IPL मैच होगा. जी हां, वह इस टूर्नामेंट में 250 मैच खेलने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक धोनी ने IPL में अब तक 249 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.96 की स्ट्राइक रेट व 39.09 के औसत से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतक देखने को मिले हैं. माही ने इस सीजन 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 185.71 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं. मगर, माही के बल्ले से इस सीजन आए 10 छक्के मानो उनके फैंस के लिए अनमोल तौहफे के जैसे रहे.
बता दें, चारों ओर शोक है की ये माही का आखिरी सीजन हो सकता है. मगर, अब तक खुद एमएस ने इसपर कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है, जो इस बात की पुष्टि करता हो की ये सीजन एमएस का आखिरी IPL सीजन होगा.
GT vs CSK का आमना-सामना
IPL 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. अब तक ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में 4 बार आमने-सामने आई हैं, जहां 3 बार गुजरात ने मैच जीता है, वहीं 1 बार CSK ने जीत अपने नाम की है. क्वालीफायर-1 में जब CSK vs GT के बीच मुकाबला हुआ था, तब सीएसके ने जीत हासिल की थी, मगर वो मैदान चेपाक का था और अब ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गुजरात का होम ग्राउंड है. जीते कोई भी, मगर इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक फाइनल होना तय है.