IPL 2023 FINAL : रिजर्व डे पर कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आज रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको यहां एक ही जगह मिलेगी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2023 CSK vs GT FINAL RESERVE DAY

IPL 2023 CSK vs GT FINAL RESERVE DAY( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा. खिताबी जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस अहम मुकाबले पर नजरें टिकाए बैठे हैं. अब सवाल है की आज का मैच जीतकर एमएस धोनी 5वीं IPL ट्रॉफी जीतेंगे या फिर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या बैक टू बैक दूसरी बार खिताब अपने नाम करेंगे. मगर, इस बड़े मैच से पहले आइए आपको इस आर्टिकल में इस महामुकाबले से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं. :-

कितने बजे से शुरू होगा मैच

IPL 2023 का  फाइनल मैच आज 28 मई यानि आज शाम 28 मई को 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा.

कब और कहां देख सकते हैं LIVE मैच

IPL 2023 का फाइनल मैच 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप LIVE देख सकते हैं. इसके अलावा बड़े मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JIO CINEMA पर होगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

CSK vs GT के बीच IPL 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण 28 मई को नहीं हो पाया. ऐसे में अब ये मैच 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. मगर आज भी अहमदाबाद में बारिश की संभावना है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो रात के वक्त 21% बारिश की संभावना है. वहीं तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 63% तक रह सकती है.

कैसी रहेगी आज पिच?

IPL 2023 का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाने वाला है. इस पूरे सीजन देखा गया है की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. मगर अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते पिच ढ़की हुई है, इसलिए अब पिच पर नमी होगी. इसकी वजह से पिच की दरारे खुल गई होंगी, जिसका फायदा स्पिनर्स उठा सकते हैं. वहीं मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

चेन्नई की प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

गुजरात की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें : CSK vs GT : MS Dhoni का आखिरी मैच होगा ये फाइनल ? Reserve Day से है कनेक्शन

CSK vs GT IPL 2023 Dream 11: 

विकेटकीपर: डी कॉनवे

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, एस गिल (c), एस दूबे, एस सुदर्शन

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: एम शमी, राशिद खान, डी चाहर, एम शर्मा, एम पथिराना (vc)

HIGHLIGHTS

  • बारिश के चलते रिजर्व डे पर होगा FINAL मैच
  • बदल सकता है पिच का नेचर
  • आज भी बारिश के हैं आसार
MS Dhoni hardik pandya ipl-2023 csk-vs-gt ipl updates in hindi Ahmedabad Pitch Report latest IPL news ipl 2023 final ahmedabad weather updates IPL 2023 Reserve Day RESERVE DAY FOR IPL 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment