IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां CSK अपनी 5वीं ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन GT दूसरा खिताब जीतना चाहेगी. तो आइए आपको इस आर्टिकल में हम आज के मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं, आप कब कहां कितने बजे से मैच देख सकते हैं, दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन क्या हो सकती है. पिच और वेदर कैसा रहने वाला है...
कितने बजे से शुरू होगा मैच
IPL 2023 का फाइनल मैच आज 28 मई यानि आज शाम 28 मई को 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा.
कब और कहां देख सकते हैं LIVE मैच
IPL 2023 का फाइनल मैच 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप LIVE देख सकते हैं. इसके अलावा बड़े मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JIO CINEMA पर होगी.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आज यदि अहमदाबाद के मौसम की बात करें, तो बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, आज अहमदाबाद में बारिश होने के चांसेस हैं. हालांकि, दोपहर में बारिश की उम्मीद 22% हैं, जबकि रात में 19% हैं. तापमान मैच के दौरान 28 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, वहीं ह्यूमिडिटी 59% रहने की उम्मीद है.
पिच पर रहेगा बल्लेबाजों का जलवा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है. क्योंकि यहां बॉल, बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है. गेंद को काफी उछाल मिलता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है. अब तक के मैचों पर गौर करें, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी एक्शन में आते हैं.
CSK vs GT IPL 2023 Dream 11:
विकेटकीपर: डी कॉनवे
बल्लेबाज: आर गायकवाड़, एस गिल (c), एस दूबे, एस सुदर्शन
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: एम शमी, राशिद खान, डी चाहर, एम शर्मा, एम पथिराना (vc)
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : चेन्नई की 'कमजोरी' बन गया है ये बल्लेबाज, फाइनल में बढ़ाएगा मुश्किल !
दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
चेन्नई की प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
गुजरात की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
Source : Sports Desk