IPL 2023 CSK vs MI : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच शुरू होने को है. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. मगर, अहमदाबाद का मौसम मैच के मजे पर पानी फेरने को तैयार है. असल में इस वक्त अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस कुछ देरी से शुरू होगा. अब सभी के जहन में ये सवाल आ रहा होगा की यदि फाइनल मैच बारिश में धुलता है, तो ट्रॉफी किसके नाम होगी? शुक्रवार को क्वालीफायर-2 के दौरान कुछ नए नियमों का ऐलान किया गया, जिसमें बारिश से प्रभावित होने की हर सिच्युएशन का जिक्र किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं की ऐसी कंडीशन में कौन सी टीम ट्रॉफी घर लेकर जाएगी.
अधिक अंक वाली टीम को मिलेगी ट्रॉफी
GT vs MI के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश के चलते मैच कुछ देरी से शुरू हुआ था. इस बीच IPL प्लेऑफ के लिए बने नए नियमों का पता चला, जो बारिश होने पर लागू हो सकते हैं. इस नियम में बताया गया है की यदि मैच के दौरान बारिश होती रहती है और 12.50 तक सुपर ओवर भी शुरू नहीं हो पाता है, तो विनर चुनने के लिए लीग मैच में वापस जाना होगा. जी हां, जिस टीम ने अधिक अंकों के साथ लीग मैच फिनिश किए होंगे, वही चैंपियन बनेगी.
गुजरात को होगा फायदा
यदि बारिश के चलते आज फाइनल मैच धुलता है, तो नियमों के अनुसार, गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी जीत जाएगी. चूंकि, गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ लीग मैचों में टेबल टॉपर रही थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 17 अंक ही थे. ऐसे में यदि बारिश के चलते फैसला लीग मैच के अंकों के आधार पर लिया जाता है, तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी.
ये भी पढ़ें : Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास
HIGHLIGHTS
- GT बिना खेले बन सकती है चैंपियन
- FINAL मैच के दिन है बारिश की उम्मीद
- CSK vs GT के बीच अहमदाबाद में होगा फाइनल
Source : Sports Desk