Advertisment

Ravindra Jadeja IPL Records : जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में की हरभजन सिंह की बराबरी

रविंद्र जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 10वें गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने यह कारनामा आईपीएल के 225 मैचों में किया है. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Ravindra Jadeja, IPL 2023

Ravindra Jadeja, IPL 2023( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Ravindra Jadeja IPL Records : इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर मैच आज (23 मई)  चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र (Ravindra Jadeja) जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस मैच में 1 विकेट हासिल करते ही उन्होंने आईपीएल में एक बड़ी उपल्बधि को हासिल किया और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह की बराबरी की. जडेजा ने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

रविंद्र जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 10वें गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम किया. जडेजा ने आईपीएल के 225 मैचों में यह कारमाना किया है. इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह की भी बराबरी की. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में यजुवेंद्र चहल टॉप पर हैं. चहल ने 145 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. यजुवेंद्र चहल - 187 विकेट (145 मैच)
1. ड्वेन ब्रावो  - 183 विकेट (161 मैच)
3. पियूष चावला - 177 विकेट (179 मैच)
4. अमित मिश्रा - 173 विकेट (161 मैच)
5. रविचंद्रन अश्विन - 171 विकेट (197 मैच)
6. लसिथ मलिंगा - 170 विकेट (122 मैच)
7. भुवनेश्वर कुमार - 170 विकेट (160 मैच)
8. सुनील नरेन - 163 विकेट (162 मैच)
9. हरभजन सिंह - 150 विकेट (163 मैच)
10. रविन्द्र जडेजा - 149 विकेट (224 मैच)

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार

MS Dhoni hardik pandya ipl-2023 Ravindra Jadeja Gujarat Titans vs Chennai Super Kings गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Ravindra Jadeja records Ravindra Jadeja complete 150 runs in ipl Ravindra Jadeja ipl records GT vs CSK Qualifier 1 GT vs CSK live
Advertisment
Advertisment