GT vs CSK : गुजरात के खिलाफ आग उगलता है रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल की थी, लेकिन गायकवाड़ की पारी ने सबको प्रभावित किया था. गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की धमाक

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

GT vs CSK Qualifier 1, Ruturaj Gaikwad vs Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए उनके स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. बता दें कि गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ का बल्ला खुब चलता है.

गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ सभी मैचों में जड़ा अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ का काफी शानदार रिकॉर्ड है. गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ का बल्ला हमेशा चला है. आईपीएल में गुजरात और चेन्नई का अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है और आज चौथा खेला जा रहा है. इन चारो मैचों में गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ गायकवाड़ की पारियां

73 (48), पुणे, 2022.
53 (49), मुंबई, वानखेड़े, 2022.
92 (50), अहमदाबाद, 2023.
60 (44), चेन्नई आज के मैच में.

IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ शतक से चूके थे गायकवाड़

आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल की थी, लेकिन गायकवाड़ की पारी ने सबको प्रभावित किया था. गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार

MS Dhoni hardik pandya ipl-2023 csk-vs-gt Ravindra Jadeja Gujarat Titans vs Chennai Super Kings गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad vs Gujarat Titans darshan nalkande IPL 2023 1st Qualifier GT VS CSK Live score
Advertisment
Advertisment
Advertisment