IPL 2023 CSK vs GT FINAL RESERVE DAY : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अब रिजर्व डे यानि आज सोमवार को खेला जाएगा. ये बड़ा मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला था. मगर, वहां हो रही बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में अब दोनों टीमें और क्रिकेट फैंस यही दुआं कर रहे होंगे की आज बारिश ना हो और एक रोमांचक फाइनल मैच देखने को मिले. लेकिन इस बीच आकाश चोपड़ा ने बताया की जब बारिश होती है, तब ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी क्या करते हैं और किस तरह खुद को बिजी रखते हैं. तो आइ आपको बताते हैं...
खिलाड़ी कैसे काटते हैं अपना वक्त?
The #Final of the #TATAIPL 2023 has been moved to the reserve day on 29th May - 7:30 PM IST at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Physical tickets for today will be valid tomorrow. We request you to keep the tickets safe & intact. #CSKvGT pic.twitter.com/d3DrPVrIVD
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित होकर रिजर्व डे में पहुंच गया है. बीती शाम फैंस, दोनों टीमों के खिलाड़ी और सभी ऑफिशियल्स बस इंतजार कर रहे थे की बारिश कब रुकेगी और मैच कब शुरू होगा. फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया और 28 मई को मैच नहीं हो पाया. ऐसे में एक सवाल ये भी आता है की जब मैच के टाइम पर बारिश होती है, तो खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में क्या करते हैं?
असल में, जब बारिश के चलते कल मैच रुका हुआ था, उस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर बताया, जब बारिश होती है, तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से खुद को बिजी रखते हैं. कहीं एक कोने में साउंड सिस्टम होता है, जिसमें गाना या तो सबसे सीनियर खिलाड़ी की पसंद के बजते हैं या तो जिसका साउंड सिस्टम होता है उसकी पसंद के. वहीं कुछ प्लेयर्स फोन में रील्स स्क्रोल करके अपना टाइम गुजारते हैं.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : बारिश के चलते आज कैंसिल हुआ FINAL मैच, तो ये टीम जीतेगी ट्रॉफी
गिल और शमी का वीडियो आया सामने
🚨 Update
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
It's raining 🌧️ in Ahmedabad & the TOSS has been delayed!
Stay Tuned for more updates.
Follow the match ▶️ https://t.co/IUkeFQS4Il#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/eGuqO05EGr
एक ओर जहां, हर कोई बच मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहा था, उसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद शमी पानी की बूंदों से खेलते नजर आ रहे थे. असल में मैच शुरू होने से पहले अहमदाबाद में ओले गिरने लगे थे. तब शमी और गिल को मस्ती सूझी और दोनों खिलाड़ी ओले कैच करने लगे. ये नजारा वाकई काफी फनी था, क्योंकि जब सारे खिलाड़ी बारिश के चलते अपना-अपना सामान समेट कर वापस जा रहे थे तब गिल और शमी मैदान पर ओले कैच कर रहे थे. IPL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है.
आज 7.30 बजे से शुरू होगा मैच
हर कोई IPL 2023 के फाइनल मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहा है. मगर, बीती रात अहमदाबाद के खराब मौसम ने फैंस को निराश किया. मगर, आज सोमवार को CSK vs GT के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मगर, आज भी अहमदाबाद के मौसम में बारिश के आसार हैं. नतीजन, आज भी फैंस का फाइनल देखने का सपना टूट सकता है.
HIGHLIGHTS
- CSK vs GT के बीच रिजर्व डे में होगा FINAL मैच
- मैच कैंसिल होने पर गुजरात को होगा फायदा
- रिजर्व डे पर भी बारिश मैच पर फेर सकती है पानी