Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Dream 11 Prediction : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (14 मई) डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं. शाम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन दोनों टीमों दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. इस सीजन इसे पहले हुए मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने बाजी मारी थी. ऐसे में आज केकेआर की टीम अपने हार का बदला लेना चाहेगी. आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में से किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : जो ना कर पाए रोहित-धोनी, वो KING कोहली ने कर दिखाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज कैसा होगा चेपॉक की पिच का मिजाज?
चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती रही है. हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है. आज चेपॉक की पिच काफी हद तक पिछले मैच की तरह ही बर्ताव करेगी. यानी यहां स्पिनर फिर से धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में स्पिनर पर ज्यादा निर्भर रहेगी. वहीं तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा. हालांकि टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (CSK vs RCB Dream 11 Prediction)
कप्तान- रुतुराज गायकवाड़
उपकप्तान- डेवोन कॉन्वे
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज़, एमएस धोनी
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, आंद्रे रसेल
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जेसन रॉय
गेंदबाज- महीश तीक्षणा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे.
कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.