CSK vs KKR : अर्धशतक से चूके शिवम दूबे, चेन्नई ने कोलकाता को दिया इतने रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने. दोनों खिलाड़ी ने सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका दिया. गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चेन्नई सुपर

author-image
Roshni Singh
New Update
Shivam Dubey

Shivam Dubey( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Live Update : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (14 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. सीएसके के लिए शिवम दूबे ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा के खाते में 1-1 विकेट गया. 

यह भी पढ़ें: RR vs RCB : जीरो पर 4 खिलाड़ी आउट, 59 रन पर पूरी टीम ढेर, बैंगलोर और राजस्थान मैच में बना कई रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने. दोनों खिलाड़ी ने सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका दिया. गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. उन्हें भी वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रहाणे 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट डेवोन कॉन्वे के रूप में गिरा. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. 28 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई सुपर किंग्स पांचवां झटका मोईन अली के रूप में लगा. सुनील नरेन ने उन्हें चलता किया. मोइन अली 1 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 24 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं धोनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: Faf du Plessis Net Worth : IPL से कितना कमाते हैं फाफ, लग्जरी गाड़ियों का है कलेक्शन

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स chennai super kings vs kolkata knight riders csk vs kkr live update IPL 2023 live today ipl match live Ipl 2023 Latest Update csk vs kkr highlight
Advertisment
Advertisment
Advertisment