IPL 2023: CSK vs MI, Rohit Sharma breaks record for most ducks in IPL : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो कोई भी अपने नाम नहीं चाहेगा. यूं तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्कों की रेस में टॉप 3 में शामिल हैं और सबसे ज्यादा 6 आईपीएल ट्रॉफियां भी जीत चुके हैं, जिसमें से बतौर कप्तान 5 बार वो आईपीएल चैंपियन रहे हैं, लेकिन अब उनके नाम सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हो जाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो चेन्नई के खिलाफ तीन गेंदों पर खाता खोले बगैर आउट हो गए. ये 16वां मौका था, जब रोहित शर्मा आईपीएल में खाता खोले बगैर आउट हो गए.
ऐसा है रोहित शर्मा का आईपीएल में रिकॉर्ड
आईपीएल की शुरुआत से ही साल 2008 से इसका हिस्सा रहे रोहित शर्मा ने अबतक 237 मैच खेले हैं. जिसकी 232 पारियों में वो 6063 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम एक शतक और 41 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल में 29.72 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 16 बार वो शून्य पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 539 चौके लगाए हैं, तो 250 छक्के लगाने वाले वो इकलौते भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
ये भी पढ़ें : KKR के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ सड़क पर बदतमीजी, एक गिरफ्तार
रोहित के बाद इन खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा शून्य का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं सुनील नरायन. सुनील नरायन अब तक आईपीएल में 15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. उसके बाद मनदीप सिंह का नंबर है, वो भी 15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इसके बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू का नंबर है, जो क्रमश: 15 और 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, तो 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम है.
HIGHLIGHTS
- रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
- आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
- चेन्नई के खिलाफ तीन गेंदों पर खाता नहीं खोल पाए रोहित