CSK vs RR IPL 2023 : आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच जयपुर के मैदान पर मुकाबला होना है. दोनो ही टीमें इस लीग में शानदार खेल दिखा रही हैं. चेन्नई की टीम जहां नंबर 1 की पोजिशन पर बरकरार है, वहीं राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से आज कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से तीन बल्लेबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस सीजन धूम मचा रहा है. 7 मैचों में 270 रन रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकल चुके हैं. हालांकि शुरुआती मैचों में रुतुराज काफी शानदार खेल रहे थे. बाद के मैचों में उनका खेल कुछ हल्का हुआ है. लेकिन टीम एक बार फिर से रुतुराज गायकवाड़ से उम्मीद करेगी कि वो शानदार ओपनिंग टीम को दिलाएं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन सभी को हैरानी में डालते हुए गजब का खेल दिखा दिया है. अजिंक्य रहाणे को हमेशा से टेस्ट मैचों का ही प्लेयर माना गया था. पर इस आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने स्ट्राइक रेट के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.
जोस बटलर
जोस बटलर इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. हालांकि टीम अभी भी बहुत हद तक जोस बटलर के ऊपर निर्भर कर रही है. आगे के कांटेदार मुकाबलों के लिए जोस बटलर का चलना बेहद ही जरुरी है. आज के मुकाबले में बटलर से टीम को उम्मीदे रहेगी.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c/wk), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.