Advertisment

IPL 2023: चेन्नई के इस रिकॉर्ड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, मुंबई भी है बहुत पीछे

IPL 2024: चेन्नई के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 csk win consecutive ipl trophies ms dhoni jadeja

ipl 2023 csk win consecutive ipl trophies ms dhoni jadeja( Photo Credit : Twitter)

GT IPL 2024: आईपीएल 2023 तो अब हो चुका है. तैयारियां अगले सीजन की शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2024 कराने के लिए अभी से एक्शन में दिखाई दे रहा है. हालांकि 1 साल का समय है, लेकिन बोर्ड चाहता है कि आईपीएल 2023 के जैसे ही अगला सीजन हिट साबित हो. खैर, ये बात तो हुई बीसीसीआई की. हम बात करते हैं गुजरात की टीम के बारे में. इस टीम ने शानदार खेल आईपीएल में अभी तक दिखाया है. लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी को साबित करके दिखाया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : WTC 2023 : भारत के ऑलआउट होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अचानक क्यों छोड़ा मैदान?

चेन्नई के नाम है एक शानदार रिकॉर्ड

आपको बता दें कि चेन्नई की टीम आईपीएल के इतिहास में इकलौती ऐसी टीम है जिसने लगातार 4 फाइनल खेले हैं. साल की बात करें तो सीजन 2010, 2011, 2012 और 2013 में टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था. 2010 और 2011 में तो टीम ने आईपीएल अपने नाम किया था. अब गुजरात के पास चेन्नई के बाद दूसरी टीम बनने का मौका है कि लगातार तीन बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई जाए. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'नंबर-1 बॉलर, 474 विकेट', फिर भी पिच के मोहताज, R Ashwin को ना खिलाकर पछता रहे होंगे रोहित

गुजरात बना पाएगी दूसरी सफल टीम!

गुजरात आईपीएल 2022 में विजेता रही है. वहीं इस सीजन आईपीएल 2023 में फाइनलिस्ट रही है. ऐसे में टीम आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी बार फाइनल के लिए अपनी सोच बनाकर बैठी होगी. ऐसा होते ही टीम आईपीएल की दूसरी टीम बन जाएगी जो लगातर तीसरी बार फाइनल में गई है.

मुंबई भी रही है फेल

मुंबई भले ही पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. पर दो बार ही लगातार आईपीएल के फाइनल में जगह बना सकी है. 2019 और 2020 में टीम ने लगातार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. यानी रोहित की टीम इस रिकॉर्ड में पीछे है.

ipl 2023 final ipl-2023 csk record in ipl ms-dhoni-retirement ms dhoni retirement news
Advertisment
Advertisment