Advertisment

IPL 2023: CSK ने जीती आईपीएल ट्रॉफी, आखिरी बॉल पर जडेजा ने लगाया चौका

IPL Final 2023, CSK won the final match by 5 wickets : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता बनी है चेन्नई सुपर किंग्स. रविंद्र जडेजा ने खुद पर काबू रखते हुए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस पर 5 विकेट से जीत दिला दी. वर्षा बाधित इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 171 रनों का लक्ष्य था, लेकिन...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
CSK

CSK( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL Final 2023, CSK won the final match by 5 wickets : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता बनी है चेन्नई सुपर किंग्स. रविंद्र जडेजा ने खुद पर काबू रखते हुए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस पर 5 विकेट से जीत दिला दी. वर्षा बाधित इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 171 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहली ही गेंद पर पांचवें विकेट के रूप में आउट होते ही सीएसके की उम्मीद धूमिल होने लगी थी. पर रॉकस्टार रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद तक उम्मीद नहीं छोड़ी और जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तो उन्होंने अपनी धड़कनों पर काबू रखते हुए छक्का और फिर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. ये अंबाती रायुडू का आखिरी आईपीएल मैच भी था, जिसे उन्होंने चैंपियन रहते हुए अलविदा कह दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने था 171 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डीएलएस मेथड के आधार पर 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य रखा गया था. जिसका पीछा सीएसके ने शानदार अंदाज में किया. लगातार बाउंड्री लगती रही, विकेट गिरते रहे. और आखिरी ओवर में शुरुआती 4 गेंदों पर जब 3 ही रन बने थे, तो लगा कि सीएसके एक बार फिर से फाइनल मुकाबला हार जाएगी. लेकिन रविंद्र जडेजा ने कुछ और ही ठान रखा था. उन्होंने मोहित शर्मा की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का लगा दिया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : शुभमन गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बने ऑरेंज कैप के विजेता

सीएसके के सभी बल्लेबाजों निभाई जिम्मेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी आगे बढ़कर उठाई. सीएसके के सलामी बल्लेबाजों ने 6.2 ओवरों में ही 78 रन जोड़ दिए थे. इसी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैदान पर आए शिवम दुबे 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम का दूसरा विकेट 78 रनों के कुल स्कोर पर दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. उन्होंने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए. दोनों ही विकेट नूर अहमद ने लिये. सीएसके का तीसरा विकेट अंजिक्य रहाणे के रूप में गिरा, उन्होंने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए. चौथा विकेट अंबाती रायुडू के रूप में गिरा, उन्होंने 8 गेंदों पर महत्वपूर्ण 19 रन बनाए, तो पांचवां विकेट धोनी के रूप में गिरा, वो पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए. वहीं, जडेजा 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में मिली हार
  • आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर CSK को दिलाई जीत
  • महेंद्र सिंह धोनी फाइनल मुकाबले में नहीं खोल सके खाता
ipl-2023 csk Gujarat Titans vs Chennai Super Kings ipl 2023 updates ipl 2023 final IPL Highlights आईपीएल ट्रॉफी CSK won IPL 2023 CSK Champion CSK won the final match
Advertisment
Advertisment
Advertisment