IPL 2023, Darshan Nalkande become 5th player to debut in IPL playoffs : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने तरकश से ऐसा तीर निकाला, जिसने सबको चौंका दिया था. गुजरात टाइटंस ने इस मैच में मौका दिया दर्शन नालकंडे को, जिन्होंने शुरुआत अच्छी की और अपनी तीसरी ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को फंसा लिया. गायकवाड़ उस समय सिर्फ दो रन ही बना सके थे, लेकिन नो बॉल होने के चलते दर्शन का ड्रीम डेब्यू फीका पड़ गया. हालांकि उन्होंने अपने स्पेल के सेकंड लास्ट बॉल पर अंजिक्य रहाणे को आउट करके विकेट वाला खाता खोल ही लिया. वैसे, इस मैच में वो महंगे साबित हुए और अपने कोटे के 4 ओवरों में 44 रन देकर एक ही विकेट हासिल कर सके. लेकिन इस मैच में उतरने के साथ ही उनके नाम एक साझा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
प्ले ऑफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने दर्शन
दर्शन नालकंडे इस मैच के साथ आईपीएल डेब्यू कर रहे थे और आईपीएल के प्ले ऑफ से करियर डेब्यू करने वाले वो पांचवें खिलाड़ी बने. वो पिछले पांच सालों में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. आखिरी बार खलील अहमद ने आईपीएल के प्ले ऑफ से अपना डेब्यू किया था. खास बात ये है कि अभी तक जिन भी 5 खिलाड़ियों ने प्ले ऑफ मुकाबलों में डेब्यू किया है, वो सभी गेंदबाज ही रहे.
ये भी पढ़ें : GT vs CSK: गायकवाड़ और कॉन्वे की कमाल की पारी, चेन्नई ने गुजरात को दिया इतने रनों का लक्ष्य
इन पांच खिलाड़ियों ने प्ले ऑप में किया डेब्यू
जी हां, साल 2010 में आरसीबी की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले नयम दोशी पहले प्लेयर थे. वो गेंदबाज थे. इसके बाद साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से सीएसके के खिलाफ सनी गुप्ता ने आईपीएल डेब्यू किया था. वो उस साल का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला था. साल 2016 में ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ डेब्यू किया था. तो खलील अहमद ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था. और अब दर्शन ने सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस की तरफ से डेब्यू किया है. ये सभी गेंदबाज ही हैं.
HIGHLIGHTS
- दर्शन नालकंडे ने प्ले ऑफ मुकाबले में किया डेब्यू
- प्ले ऑफ मुकाबले से डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी
- 4 ओवरों में 44 रन देकर मिला महज एक विकेट