David Miller replaces Kane Williamson in Gujarat Titans: आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. मंगलवार को आईपीएल के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम साढ़े सात बजे से है. इस मैच के जीतकर गुजरात जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वहीं, अपने पहले मैच में हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स को जीत की तलाश होगी. गुजरात टाइटंस को पहले मैच में केन विलियमन के रूप में बड़ा झटका लगा है. केन विलियमसन की जगह कप्तान हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, जिसके नाम से ही गेंदबाज हदशत में आ जाते हैं!
डेविड मिलर गुजरात से जुड़े
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पिछले सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर (David Miller) हैं. टी20 फॉर्मेट में उनको किलर मिलर के नाम से जाना जाता है. आईपीएल 2022 में उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की थी, अगर वैसी ही बल्लेबाजी इस सीजन में भी देखने को मिली तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मजबूती मिलेगी. वह पहले मैच के लिए वह उपलब्ध नहीं हो पाए थे. लेकिन दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 3 अप्रैल को वह गुजरात टाइटंस से जुड़ चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में डेविड मिलर, केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह गुजरात की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं.
केन विलियमसन हुए बाहर
आपको बता दें कि 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केन विलियमसन (Kane Williamson) फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. बाउंड्री लाइन पर कैच लेने के प्रयास में उनके घुटने में चोट लगी थी. चोट इतनी गंभीर है कि वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पूरे लीग से बाहर हो गए हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने उनको 2 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. उम्मीद थी कि वह इस सीजन में धूम मचाएंगे, लेकिन इंजरी की वजह से अब ऐसा नहीं हो पाएगा.
पिछले सीजन में मिलर की ऐसी रही थी बैटिंग
डेविड मिलर (David Miller) ने गुजरात टाइटंस को ज्वाइन कर लिया है. उनके टीम के साथ जुड़ जाने से कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि डेविड मिलर ने पिछले सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 68.71 की औसत से 481 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन था. आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिला था. उनके ये आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि अगर वह पिछले सीजन वाले ही लय में बैटिंग करते हैं तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.