Advertisment

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का चल गया 'ब्रह्मास्त्र'! अब हो गई बल्ले-बल्ले

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. डीसी ने ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों को खरीदा है. डीसी ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Delhi Capitals

Delhi Capitals ( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. डीसी ने ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों को खरीदा है. डीसी ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पांच करोड़ पचास लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं करना चाहती. लेकिन दिल्ली को कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट होने से बड़ा झटका लगा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पास एक ही ब्रह्मास्त्र बचा है, जो इस वक्त शानदार लय में है. दिल्ली कैपिटल्स उस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) हैं. हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. उनके बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द् सीरीज चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में नाबाद 200 रनों मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और दो छक्के निकले थे. उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) खुशी से झूम गई होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: यह खिलाड़ी नहीं खलने देगा ऋषभ पंत की कमी! गेंद और बल्ले से करेगा कमाल

मिल सकती है कप्तानी 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं. उनके पास आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव है. ऐसे में आईपीएल 2023 से पहले वार्नर जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की बात है. क्योंकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. उनके घुटने की सर्जरी हुई है. अनुमान है कि आईपीएल 2023 तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. ऐसे में वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: पंत के घुटने की सर्जरी सफल, दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें खत्म!

आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन 

डेविड वार्नर (David Warner) के पास आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. अब देखना है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपती है. लेकिन वार्नर की फॉर्म डीसी के लिए पॉजिटिव संकेत है. आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 162 मैचों में उनके बल्ले से 5881 रन निकला है. इसके साथ ही उनके बल्ले से चार शतक और 55 अर्धशतक भी देखने को मिला है. अब देखना है कि आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.

ipl-2023 david-warner indian premier league 2023 David Warner ipl 2023 David Warner double century David Warner vs south africa
Advertisment
Advertisment