IPL 2023 DC vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. CSK ने इस मुकाबले को 77 रनों के बड़े अंतर से जीता और अब यदि लखनऊ बीच में नहीं आती, तो CSK टॉप-2 में ही फिनिश करने वाली है. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद CSK के कोच माइक हसी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया की एमएस धोनी को अपनी घुटने की इंजरी के चलते एक बड़ा फैसला लेना पड़ा. तो आइए आपको बताते हैं की माही का वो फैसला क्या है...
MS Dhoni ने लिया बड़ा फैसला
IPL 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है. लेकिन, पूरे सीजन देखा गया की माही ज्यादातर पारियों में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. हालांकि, ये फैसला धोनी ने अपनी घुटने की इंजरी के वजह से लिया है. आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद CSK के बैटिंग कोच ने बड़ा खुलासा किया है. माइक हसी ने जो कहा है उसके मुताबिक,
"MS Dhoni का घुटना अभी 100% ठीक नहीं है. वो पहले जैसे अभी दौड़ भी नहीं सकते. यही कारण है कि उन्हें लास्ट के 2-3 ओवरों में बल्लेबाजी पर उतरने का फैसला करना पड़ रहा है. हालांकि, टीम के लिए सही काम कर रहे हैं. गेंद को अच्छे से सही एरिया में हिट कर रहे है."
एमएस का घुटना पूरी तरह से फिट नहीं है. लेकिन फिर भी वह अपनी टीम के लिए पूरे 20 ओवर विकेटकीपिंग कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर आखिर में आकर अटैक भी करते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : DC vs CSK मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, गायकवाड़, वॉर्नर और कॉन्वे ने रचा इतिहास
धोनी ने बनाए 103 रन
IPL 2023 में एमएस धोनी के मैदान पर आने से पहले से ही स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज सुनाई देने लगती है. माही ने इस सीजन भले ही कम बल्लेबाजी की है, लेकिन अपनी हिटिंग से फैंस को भरपूर रोमांचित किया है. धोनी ने 14 मैच की 8 पारियों में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इस दौरान उन्होंने 190.74 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 10 छक्के निकले.
HIGHLIGHTS
- MS Dhoni ने इस सीजन लगाए हैं 10 छक्के
100% फिट ना होने के बावजूद खेल रहे हैं हर मैच
माइक हसी ने बताया धोनी का बड़ा फैसला