IPL 2023 DC vs CSK STATS : आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ की टिकेट कटा ली है. शनिवार को CSK की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हुई, जहां धोनी की टीम ने 77 रनों की एकतरफा जीत हासिल की और टॉप-4 में जगह बना ली है. इतना ही नहीं टीम का टॉप-2 में फिनिश करना भी तय लग रहा है. इस मैच के दौरान मैदान पर मानो छक्कों-चौकों के साथ-साथ रिकॉर्ड्स की भी बारिश हुई. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...
DC vs CSK मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स
1- IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ये 12वां सीजन है जब CSK ने अंतिम चार में जगह बनाई है.
2- डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 513 रन बनाए. इसी के साथ वॉर्नर ने आज विराट कोहली को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने अब तक 6 बार एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं वॉर्नर ने 7वीं बार इस आंकड़े को पार किया है.
3- चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL इतिहास में सबसे अधिक बार 200 से अधिक रन से अधिक का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. ये 28वां मौका था, जब फ्रेंचाइजी ने इस बड़े स्कोर को पार किया है.
4- डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली. ये IPL 2023 में कॉन्वे की 6वीं फिफ्टी रही.
5- ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 141 रनों की पार्टनरशिप की. इस जोड़ी ने 1000 रनों की साझेदारी का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में CSK के लिए सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में से एक बन गई है.
6- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कॉन्वे ने दूसरे ओवर में छक्का लगाया. इसी के साथ इस सीजन 1000 छक्के पूरे हो गए हैं. एक सीजन में 1000 छक्के पहली बार देखने को मिले हैं.
7- बतौर ओपनर CSK के लिए सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
16 - फाफ डु प्लेसिस
14 - रुतुराज गायकवाड़
13 - माइकल हसी
8- CSK ने इस सीजन में पावरप्ले में सिर्फ 9 विकेट गंवाए हैं. अन्य नौ टीमों में से आठ ने पावर प्ले में 16 या उससे अधिक को खोए हैं, केकेआर और पीबीकेएस ने तो 28 प्रत्येक विकेट गंवाए हैं.
Source : Sports Desk