IPL 2023, Delhi Capitals vs Punjab Kings Match Update: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 59वां मुकाबला आज (13 मई) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के शानदार शतक की बदौलत अपने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली. दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल, प्रवीण दूबे, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा. उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. धवन महज 7 रन बनाकर आउट हुए. इशांत शर्मा ने पंजाब को दूसरा झटका दिया. उन्होंने लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिविंगस्टोन महज 4 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब किंग्स को तीसरा झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा. अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया. गिरा. जितेश 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. प्रवीण दुबे ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. उन्होंने सैम करन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैम कर्रन 20 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब किंग्स का पांचवां झटका हरप्रीत बरार के रूप में लगा. वह 2 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : 15 मई को इस खास जर्सी में उतरेगी GT, वजह जीत लेगी आपका दिल
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : गंभीर को चिढ़ाने का मौका नहीं छोड़ रहे विराट फैंस, ताजा VIDEO वायरल