IPL 2023, Did Dhoni deliberately waste time to let Pathirana bowl against Titans? : महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर होते हैं, तो सबकुछ कैलिकुलेट करके चलते हैं. हरेक सेकंड के खेल पर उनकी नजर होती है. उन्हें पता होता है कि कब, क्या, कैसे और कब करना है. कई बार वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बादे में किसी को खबर तक नहीं होती और वो अपना खेल कर जाते हैं. अब उनकी एक हरकत पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान जान बूझकर समय को बर्बाद किया.
पथिराना के लिए किया 4 मिनट बर्बाद
ये घटना मैच के 16वें ओवर की है. जब पथिराना मैच का 12वां ओवर डालने के बाद बाहर चले गए थे. वो 9 मिनट तक बाहर रहे थे. नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी सिर्फ 8 मिनट तक मैदान से बाहर रह सकते हैं, उसके बाद उस खिलाड़ी को वो मिनट मैदान पर बिताने पड़ते हैं, तभी वो बॉलिंग कर सकता है. लेकिन धोनी ने पथिराना को मैदान पर आने के बाद 16वें ओवर में गेंद थमा दी. इस बार पर अंपायरों ने उंगली उठाई तो धोनी ने उन्हें बातों में उलझा लिया और करीब 4 मिनट बर्बाद कर दिये.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : नवीन उल हक ने अपने दूसरे ओवर में तोड़ी MI की कमर, सबको कर दिया खामोश!
धोनी पर लग सकता था बैन
धोनी ने अंपायरों से कहा कि पथिराना से बॉलिंग के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है. उन्हें ये बात पता थी कि अगर समय बर्बाद हुआ, तो एक फील्डर रिंग के बाहर कम हो जाएगा, साथ ही पेनल्टी भी लग सकती है. लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किये बगैर ये कदम उठाया. हालांकि पथिराना ने 16वां ओवर डाला, क्योंकि बहस के पूरी होने तक शर्त के 9 मिनट बीत चुके थे. इसे अनफेयर रूल के तहत गलत माना जाता है. लेकिन धोनी ने जिस चतुराई से सभी को उलझा कर रखा, अब उस पर उंगली भी उठ रही है कि भविष्य में ऐसा सभी कप्तान कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाई मैदान पर चालाकी
- अंपायर को बातों में उलझा कर बिताया समय
- पथिराना को बॉलिंग कराने के लिए अपनाई टैक्टिस