IPL 2023, Dinesh Karthik on MS Dhoni : आरसीबी इस साल आईपीएल में एक चीज जो सबसे ज्यादा मिस कर रही है, वो है लोवर मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक के बल्ले का गरजना. दिनेश कार्तिक जो काम सालों से करते आ रहे हैं, इस साल वही काम नहीं कर पा रहे हैं. वो आरसीबी की बेहतरीन शुरुआत को अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि वो आईपीएल 2023 में अभी तक 8 मैच खेलने के बाद भी कुल 100 रनों का आंकड़ा पार करने को भी तरस रहे हैं. यही नहीं, विकेट के पीछे भी उन्होंने अब तक वो छाप नहीं छोड़ी है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. क्योंकि इस साल आईपीएल में वो महज 6 कैच ले सके हैं, तो सिर्फ एक स्टंपिंग ही कर पाए हैं. इसकी वजह आरसीबी के पास ढंग के स्पिनर का न होना भी है. हालांकि इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो एक दिन किसी और खिलाड़ी की जिंदगी अगर पा सकें तो किसकी जिंदगी पाना चाहेंगे. उनका जवाब चौंकाने वाला रहा.
धोनी से बदलना चाहते हैं एक दिन की जिंदगी
एक सवाल-जवाब के सत्र में उनसे पूछा गया कि वो किसी एक खिलाड़ी से अपने जिंदगी का एक दिन बदल सके तो किसके साथ बदलना चाहेंगे. उन्होंने बिना देर लगाए नाम लिया महेंद्र सिंह धोनी का. ये वही महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनके आने के बाद दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं मिल पाई. हालांकि धोनी की कप्तानी में अक्सर मौका पाते रहे. उन्होंने धोनी के कूलनेस की तारीफ की और कहा कि धोनी विकट परिस्थितियों में भी घबराते नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो विराट कोहली से उनका आत्मविश्वास लेना चाहते हैं. जो हमेशा हाई रहता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : स्पिनर्स के सामने हथियार डाल देते हैं RCB के प्लेयर? आंकड़े तो यही कहते हैं...
दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2013 में प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल के 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वो पहले मैच में मुंबई के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे. दूसरे मैच में वो महज 9 रन बना सके, तो तीसरे मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. चौथे मैच में वो कैपिटल्स के खिलाफ फिर से खाता तक नहीं खोल सके. तो सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पांचवें मैच में 28 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ वो महज 7 रन ही बना सके तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 16 रन और आखिरी मैच केकेआर से आरसीबी हारी तो दिनेश एक बार फिर से महज 22 रन ही बना सके.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक की चमक रही फीकी
- अब तक एक भी प्रभावी पारी नहीं खेल सके हैं डीके
- 8 मैचों में 100 रनों का भी आंकड़ा नहीं कर सके हैं पार