Advertisment

IPL 2023 : बारिश में धुल जाएगा LSG vs RCB मैच ! जानिए फिर किस टीम का होगा फायदा

IPL 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ekana stadium Rain pitch

ipl 2023 ekana stadium lsg vs rcb lucknow weather report rain chances( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होने वाला है. मगर, इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. जी हां, देश में इस वक्त कई इलाकों में मौसम खराब है और बारिश हो रही है. लखनऊ में भी सुबह से मौसम बना हुआ था और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में आज मैच खेला जाना मुश्किल ही लग रहा है. तो आइए आपको बताते हैं क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान...

बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा

भारत में इस वक्त कई शहरों में काली घटा छाई हुई है, तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में आज IPL फैंस को निराशा मिल सकती है. दरअसल, लखनऊ में मौसम खराब है और बारिश भी शुरू हो चुकी है. वहीं यदि मौसम फॉरकास्ट की बात करें, तो शाम से रात तक 38 - 44% तक बारिश के चांसेस हैं. यदि प्रिडिक्शन सच होती है, तो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

रद्द हुआ तो नहीं बदलेगा प्वॉइंट्स टेबल

IPL 2023 में अब तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. रविवार को ही 2 हाईवोल्टेज मैच हुए, लेकिन आज का मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. अब यदि खराब मौसम को देखते हुए मैच को रद्द किया जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा और प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं आएगा. ये कहना गलत नहीं होगा की मैच के रद्द होने पर RCB का ही बड़ा नुकसान है, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है और एक अंक से उसकी जगह नहीं बदलने वाली. वहीं LSG 1 प्वॉइंट के साथ टॉप-2 में बरकरार रहेगी.

फिलहाल LSG 10 अंकों के साथ दूसरे और RCB 8 अंकों के साथ 6वें पायदान पर मौजूद है. ऐसे मे

लेकिन अगर बारिश रुकती है और दोनों टीमें खेलने के लिए तैयार होती हैं, तो LSG और RCB 2 अंक हासिल करके अपनी स्थिति को प्वॉइंट्स टेबल में बेहतर करना चाहेंगी. 

LGS ने जीता था पिछला मैच

IPL 2023 में जब पिछली बार लखनऊ और आरसीबी का आमना-सामना हुआ था, तब LSG ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. RCB ने घरेलू सरजमीं पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का टार्गेट सेट किया था, लेकिन लखनऊ ने 9 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी. बताते चलें, अब तक खेले गए 8 मैचों में लखनऊ ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 8 में सिर्फ 4 मैच जीते हैं. 

Source : Sports Desk

ipl-2023 ipl rcb weather report LUCKNOW SUPER GIANTS Ekana Stadium IPL Latest News ipl latest news in hindi lucknow weather report LSG vs RCB lucknow rain chances ekana weather report
Advertisment
Advertisment
Advertisment