Punjab Kings IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए इंग्लैंड के हिटर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पूरा टूर्नामेंट में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है. आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स और उनके फैंस के लिए यह राहत भरी खबर है. लिविंगस्टोन शानदार विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वह लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
आईपीएल के पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे लियाम लिविंगस्टोन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में उपलब्ध रहने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. वह आईपीएल में सबसे महंगा बिकने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने थे. हालांकि लिविंगस्टोन पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट में चोटिल हो गए थे.
लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर
लियाम लिविंगस्टोन ने 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इस 23 मुकाबले में उन्होंने 27.45 की औसत से 549 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 166.87 का स्ट्राइक रेट रहा है. उनका हाई स्कोर 70 का रहा है.
वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 1 टेस्ट, 12 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इकलौते टेस्ट में उन्होंने 16 और वनडे मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 147.90 के स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 15 विकेट चटकाए हैं.