Advertisment

IPL 2023 : आज से शुरू हो रहा है भारत का त्यौहार, 2 महीने के लिए हो जाएं तैयार

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का इंतजार हम सभी पिछले कई महीनों से कर रहे थे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 festival of India starts from tomorrow be ready for 2 months

ipl 2023 festival of India starts from tomorrow be ready for 2 months( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का इंतजार हम सभी पिछले कई महीनों से कर रहे थे. कल आखिरकार उसका इंतजार खत्म होने वाला है. पहली बॉल से वह रोमांच मिलेगा जो दुनिया की किसी दूसरी T20 क्रिकेट लीग में नहीं मिलता है. उम्मीद करते हैं आईपीएल 2023 हर वह रिकॉर्ड तोड़ देगा जो पिछले सीजन खुद बनाया है. बोर्ड तैयार है. टीमें तैयार हैं. साथ में अब फैंस भी तैयार हैं. 2 महीने चलने वाला यह त्यौहार हर भारतीय फैंस की पहली पसंद है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav IND vs AUS: लगातार फ्लॉप हो रहे हैं सूर्या, वनडे में खराब रिकॉर्ड, आखिर कब तक मिलेगा मौका?

साल 2008 में शुरू हुआ ये कारवां

साल 2008 में शुरू हुआ ये कारवां लगातार ऐसे ही जारी है. साल दर साल फैन फॉलोइंग के मामले में आईपीएल झंडे गाड़ रहा है. इसके लिए क्रेडिट बोर्ड को भी देना चाहिए. जिस तरीके से बोर्ड ने आईपीएल के लिए तैयारियां की हैं वह इसे हर दूसरी लीग से हटकर बनाती है.

Advertisment

भारतीय क्रिकेटरों को दूसरे लीगों में खेलने से रोका

बोर्ड ने ना सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों को दूसरे लीगों में खेलने से रोका, जिससे आईपीएल की अपनी अलग पहचान बनी रही है. साथ में अपने नए नियमों से भी इस लीग के अंदर अलग रोमांच पैदा किया है. उम्मीद करते हैं यह रोमांच इस सीजन पिछले अपने सभी रिकार्डों को तोड़ दे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इससे पहले भी हुआ है ऐसा

Advertisment

अपने पुराने रंग में ये लीग आ गई है

पिछले सीजन 2 नई टीमें जरूर जुड़ीं लेकिन वह मजा नहीं आ पाया क्योंकि कोरोना की वजह से केवल महाराष्ट्र के 3 शहरों में ही आईपीएल हो रहा था. अब अपने पुराने रंग में ये लीग आ गई है. गुजरात, लखनऊ दो नए स्टेडियम जुड़ गए हैं. ऐसे में फैंस को मजा दोगुना आएगा.

hardik pandya ipl 2023 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings chennai-super-kings-vs-gujarat-titans ipl-2023 indian premier league
Advertisment
Advertisment