Advertisment

IPL Final 2023: GT ने फाइनल में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, टूटे कई रिकॉर्ड

IPL 2023 Final, Ahmedabad, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, GT makes many records in first inning : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं. इस पारी में गुजरात टाइटंस ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में . .

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
GT makes many records in first inning

GT makes many records in first inning( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023 Final, Ahmedabad, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, GT makes many records in first inning : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं. इस पारी में गुजरात टाइटंस ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस का 4/214 स्कोर, अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस तरह से सीएसके के सामने इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती है. इसके अलावा भी इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने हैं. 

Advertisment
  • गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 2016 के रिकॉर्ड को तोड़ा. हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. गुजरात ने आईपीएल फाइनल के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ दिया है.
  • साई सुदर्शन ने अपनी 96 रनों की पारी के दौरान आईपीएल फाइनल की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेल डाली. 2018 में सीएसके शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. इसके अलावा ऋद्धिमान साहा ने साल 2014 में केकेआर के लिए किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे. 
  • साई सुदर्शन ने आखिरी 20 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छ्क्के लगाए. सुदर्शन ने शुरुआती 27 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का शामिल था. साई सुदर्शन आईपीएल के फाइनल में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: DLS लागू हुआ, तो ये होंगे CSK के टारगेट; ऐसा है पिच का हाल

  • आईपीएल के फाइनल मुकाबले में तुषार देशपांडे ने अपने 4 ओवरों में 56 रन दिये. उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की बराबरी की, जिन्होंने 2021 में सीएसके के खिलाफ 56 रन दे दिये थे. शेन वॉटसन ने 2016 के फाइनल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक 61 रन दिये थे.
  • इस आईपीएल में शुभमन गिल ने 890 रन बनाए. ये विराट कोहली के साल 2016 में बनाए 973 रनों के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है.
  • गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल में 200 से ज्यादा रन पांचवीं बार बनाए. पांचों बार ये रन अहमदाबाद में ही बने. 
Advertisment

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 पर बारिश का साया
  • बारिश से पहले रनों की बारिश
  • गुजरात टाइटंस ने बनाए कई रिकॉर्ड
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings आईपीएल गुजरात टाइटंस महेंद्र सिंह धोनी Sai Sudharsan IPL 2023 live hardik pandya ipl-2023 साई सुदर्शन 65 रन
Advertisment
Advertisment