Chennai Super Kings vs Gujarat Titans IPL 2023 Final : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात की नजर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी. तो वहीं एमएस धोनी सीएसके को पांचवे बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है.
CSK vs GT Head to Head : चेन्नई बनाम गुजरात हेड टू हेड आंकड़े
IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम अब तक 4 बार आमने-सामने आई हैं, जहां 3 बार गुजरात ने बाजी मारी है. वहीं 1 बार सीएसके जीतने में कामयाब हुई है. आईपीएल के पहले क्वालीफायर-1 में जब CSK vs GT के बीच मुकाबला हुआ था, तब सीएसके ने जीत हासिल की थी, मगर वो मैदान चेपाक का था और अब ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गुजरात का होम ग्राउंड है. जीते कोई भी, मगर इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Prize Money: फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने कल बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि वह दोपहर के समय में है. यानी शाम को मैच पूरा होता हुआ नजर आएगा. लेकिन ये भी देखना होगा कि अगर दिन में बारिश होती है तो कितनी देर तक होती रहेगी. कहीं आउटफील्ड ज्यादा गिला ना हो जाए. अगर आउटफील्ड ज्यादा गीला हो जाता है तो फिर फैंस को थोड़ा सा इंतजार मैच के शुरू होने में करना होगा.
CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे,महेश ठीकशाना.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.