Advertisment

IPL 2023 : बल्लेबाजों ने बोला हल्ला, GT ने CSK के सामने रखा 215 रनों का लक्ष्य

IPL 2023 Final, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, GT set target of 215 runs : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात टाइटंस के साइ सुदर्शन नर्वस नाइंटीज...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Sai Sudarshan

Sai Sudarshan( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023 Final, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, GT set target of 215 runs : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात टाइटंस के साइ सुदर्शन नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए और आखिरी ओवर में पवैलियन लौटने से पहले 47 गेदों पर 96 रनों की पारी खेली. वो आखिरी ओवर में पथिराना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. साई के साथ ही गुजरात टाइटंस के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की.

चेन्नई ने टॉस जीता, गुजरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

इस मैच में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुजरात टाइटंस को उसकी सलामी जोड़ी शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दी. टाइटंस का पहला विकेट सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जब शुभमन गिल 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी की चपलता के शिकार हो गए और स्टंप आउट होकर पवैलियन लौटे. वो बॉल रविंद्र जडेजा ने फेंकी थी. इसके बाद साहा और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. टीम का कुल स्कोर 131 रनों तक पहुंचा था कि साहा 39 गेदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दीपक चाहर को मिला और कैच लिया महेंद्र सिंह धोनी ने. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन है!

...और फिर आया साई सुदर्शन नाम का तूफान

गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की. सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने 204 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. साई ने स्ट्राइक पर रहते हुए ये तय कर दिया था कि चेन्नई को कम से कम 210 रनों से ज्यादा का लक्ष्य मिले. वहीं, साहा का विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 12 गेदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली. मठीसा पथिराना ने आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले. उन्होंने साई सुदर्शन के अलावा राशिद खान का भी विकेट लिया. 

चेन्नई के बॉलर खूब पिटे

गुजरात के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की पिटाई की. तुषार देशपांडे के 4 ओवरों में 54 रन कूटे, तो पथिराना के 4 ओवरों में 44 रन बनाए. रविंद्र जड़ेजा और दीपक चाहक ने 38-38 रन दिये, तो महीश तीक्ष्णा के 4 ओवरों में भी 36 रन बनाए. इस तरह से चेन्नई के हर गेंदबाज की इकॉनमी 9 से ऊपर रही. 

HIGHLIGHTS

  • गुजरात टाइटंस की शानदार बल्लेबाजी
  • चेन्नई के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य
  • साई सुदर्शन ने खेली 96 रनों की शानदार पारी
hardik pandya ipl-2023 Gujarat Titans Sai Sudharsan Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Matheesha Pathirana Tushar Deshpande GT IPL 2023 live
Advertisment
Advertisment