IPL 2023 Final : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का लीग मैच खत्म हो चुके हैं और प्लेऑफ के लिए चार टीमों की पिक्चर पूरी तरह साफ हो चुका है. अब 23 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई. वहीं पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. वहीं आईपीएल की दो सबसे सफल टीम मुंबई और चेन्नई की भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई और एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई का आमना-सामना हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमें के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल में एक बार फिर से हाई वोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.
अब टॉप की दो टीमें गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई (मंगलवार) को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. इसके बाद 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेले जाएंगे. वहीं इस बार आईपीएल के फाइनल में इस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हो सकता है.
फाइनल में ऐसे हो सकती मुंबई और सीएसके की भिड़ंत
IPL 2023 के पहले पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स अगर गुजरात टाइटंस की टीम को शिकस्त देती है तो वह फाइनल में एंट्री मार लेगी. वहीं दूसरी तरह मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में मात देना होगा. इसके बाद फिर दूसरे क्वालिफायर जो 26 मई को खेला जाना है उसमें मुंबई को गुजरात को हराना होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर 28 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड
मंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच का टक्कर हमेशा रोमांचक रहा है. दोनों टीम अब तक चार बार आईपीएल के फाइनल में भिड़ी हैं. जिसमें से 3 बार मुंबई ने बाजी मारी है. वहीं 1 बार सीएसके जीतने में कामयाब हुई है. हालांकि, साल 2019 का फाइनल काफी रोमांचक रहा था. इस फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार