IPL 2023 Sourav Ganguly: आईपीएल 2023 से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए दिल्ली की टीम में पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वापसी हो रही है. सौरव गांगुली एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के साथ नजर आएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 में गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा पद दिया है. दिल्ली ने उन्हें हेड ऑफ क्रिकेट बनाया है. बता दें कि इससे पहले सौरव गांगुली BCCI अध्यक्ष बनने से पहले वह दिल्ली टीम के साथ जुड़े थे. वह साल 2019 में दिल्ली की टीम के मेंटर थे. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली से रिजाइन दे दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से रोहित-कोहली समेत ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, एक्शन मोड में BCCI
सौरभ गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब गांगुली दिल्ली फ्रेंचाइजी की तीन टीमों के डायरेक्टर होंगे. दिल्ली कैपिटल्स की दो अन्य टीमें इंटरनेशनल लीग टी20 की टीम दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के भी डायरेक्टर होंगे.
आईपीएल सूत्रों के मुताबिक, गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए हां कर दिया है और सभी जरूरी कागज़ी कामकाज़ भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में वह एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ घातक गेंदबाज, NCA में पास किया फिटनेस टेस्ट
IPL 2023 के लिए दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मुकेश कुमार, रिली रोसो, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल.