आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुईं हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) भी आईपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली फेंचाइजी को लीग के 16 सीजन में चैंपियन बनना है तो बेहतरीन प्रदर्शन करना ही होगा. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने में एक महीना का वक्त बाकी है. ऐसे में सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. एलएसजी के खिलाड़ियों के अलावा टीम के मेंटॉर ने भी बल्ला उठा लिया है.
गंभीर ने नेट्स में की जमकर प्रैक्टिस
जी हां ऐसा ही है, लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी बल्ला उठा लिया है. उन्होंने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की है. उनकी अभ्यास को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी फ्रेंचाइजी को किस तरह से गाइड कर रहे है. एलएसजी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 16 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटॉर गौतम गंभीर नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो पर लखनऊ ने कैप्शन दिया है कि आँखों को भाता. कानों को संगीत. अब हम इस पर सोने वाले हैं.. शुभ रात्रि.
राहुल की फॉर्म बनेगी गौतम के लिए गंभीर चुनौती
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल 2023 के लिए खूब पसीना बहा रही है. फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म होगी. क्योंकि आईपीएल 2022 के बाद से ही उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश हो गया है. ऐसे में उनपर दोहरी जिम्मेदारी होगी. पहले तो उनको बल्ले से कमाल करना होगा, इसके साथ ही उनको अच्छी कप्तानी करनी होगी. लगातार उनके फ्लॉप प्रदर्शन से सवाल उठ रहे हैं, अब केएल राहुल को गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: रवींद्र जडेजा की मैदान पर वापसी, CSK ने ट्वीट कर कही ये बात
गौतम अपनी टीम के लिए गंभीर हो गए हैं, उम्मीद है कि वह सभी खिलाड़ियों की कमी पर ध्यान देकर उनके बेहतरीन अभ्यास कराने में सफल होंगे. आईपीएल का 16वां सीजन फ्रेंचाइजी का दूसरा सीजन होगा ऐसे में लखनऊ की पूरी कोशिश होगी कि वह इस सीजन में चैंपियन बनने की दावेदारी करे. अब देखना है कि एलएसजी का सफर इस सीजन में कैसा रहने वाला है.