IPL 2023: आईपीएल 2023 के ऑक्शन होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं आईपीएल के सभी टीमें ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजरें जमाए हुए है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में सभी टीमों को खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता सता रही है. लेकिन इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. केकेआर के एक स्टार खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद नेट प्रैक्टिस शुरू कर दिया है.
भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस समय टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह मैदान पर वापस लौट आए हैं. वेंकेटेश अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, 'मैंने करीब दो महीने तक असहनीय दर्द को झेला, कई डॉक्टरों को दिखाने और फिजियोथेरेपी सत्रों के बाद मैं अब वो कर रहा हूं जो मुझे बेहद पसंद है और मेरे लिए यह कुछ इस तरह है जिसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा.'
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, क्या बरकरार रहेगा जीत का सिलसिला?
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे अभी पूरी तरह फिट होने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना है. हालांकि मैं आज यह कह सकता हूं कि उस दिशा में बढ़ने के लिए ये एक लंबी छलांग है.'
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर दो महीने से चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर थे, लेकिन अब उन्होंने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उनकी प्रैक्टिस को देखते हुए लग रहा था कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनकी यह फिटनेस देख कोलकाता नाइट राइडर्स काफी खुश होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : CSK करेगी ऑक्शन में इन प्लेयर्स को टारगेट, Dhoni मचाएंगे धूम!