Advertisment

IPL 2023 : Orange Cap, Purple Cap, Fair Play सब कुछ GT का, CSK के पास क्या?

IPL 2023, GT have Orange Cap, Purple Cap, Fair Play and next taget is Tata IPL Trophy... : आईपीएल 2023 में परफेक्ट टीम अगर किसी टीम को माना जा सकता है, तो वो है गुजरात टाइटंस. न फील्ड पर कोई चालाकी, न कोई नियम तोड़ना. सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या सबसे ज्यादा विकेट लेने की. परफेक्ट कैच की बात हो या...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
GT - Perfect Team

GT - Perfect Team( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, GT have Orange Cap, Purple Cap, Fair Play and next taget is Tata IPL Trophy... : आईपीएल 2023 में परफेक्ट टीम अगर किसी टीम को माना जा सकता है, तो वो है गुजरात टाइटंस. न फील्ड पर कोई चालाकी, न कोई नियम तोड़ना. सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या सबसे ज्यादा विकेट लेने की. परफेक्ट कैच की बात हो या सबसे ज्यादा मैच जीतने की. गुजरात टाइटंस की टीम का कोई सानी नहीं है. हालांकि ट्रॉफी और गुजरात टाइटंस के बीच एक और टीम खड़ी है, जो 9 आईपीएल फाइनल खेल चुकी है. वो टीम है चेन्नई सुपर किंग्स...

महेंद्र सिंह धोनी दिखा चुके हैं चालाकी

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है. उनके डीआरएस का कोई सानी नहीं है. वो विकेट के पीछे परफेक्ट हैं. उनके नाम कई ट्रॉफीज हैं. वो आईपीएल के 10वें फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने नाम पर एक धब्बा जरूर लगा दिया, जिसमें उन्होंने पथिराना को ओवर कराने के लिए पूरी मशीनरी को ही अपनी जाल में फंसा लिया और एक बॉलर से एक ओवर कराने के लिए मैनिपुलेशन तक कर डाला. और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. हालांकि गुजरात टाइटंस भी अब फाइनल में पहुंच चुकी है और बदला लेने को बेताब होगी. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Purple Cap रेस में एक ही टीम के तीन खिलाड़ी, इत्तेफाक या कुछ और?

गुजरात टाइटंस ने दिखाया है जेंटलमैन गेम

अभी तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स फेयर प्ले अवॉर्ड में आगे रहती थी, लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस फेयर प्ले अवॉर्ड में सबसे आगे है. यही नहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के नाम ऑरेंज कैप दर्ज है, तो सबसे ज्यादा बाउंड्रीज का रिकॉर्ड. पर्पल कैप की रेस में टॉप 3 पर उसके ही खिलाड़ी हैं, तो इस साल आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी गुजरात टाइटंस के नाम ही दर्ज है. अब गुजरात टाइटंस के पास कमी है तो सिर्फ एक, वो है आईपीएल की लगातार दूसरी ट्रॉफी, जिसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या पहले ही वादा कर चुके हैं, वो सीएसके का इंतजार अहमदाबाद में करेंगे. क्योंकि सीएसके ने चेन्नई में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब हालात बदल चुके हैं और दोनों टीमें फिर से आमने-सामने हैं. लेकिन घर इस बार सीएसके का नहीं, बल्कि गुजरात टाइटंस का होगा.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 की परफेक्ट टीम है गुजरात टाइटंस
  • ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले जैसे सभी अवॉर्ड्स में सबसे आगे
  • आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला
ipl-2023 csk Purple Cap orange cap IPL 2023 live GT - Perfect Team Fair Play
Advertisment
Advertisment
Advertisment