GT vs CSK : क्वालीफायर-1 गेंदबाजों ने ऐसा क्या किया, BCCI लगाएगी 42 हजार पौधे

IPL 2023 GT vs CSK DOT BALLS : आईपीएल 2023 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
111111111111111

500 plants will planted on every dot ball in playoff jay shah tweet( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 GT vs CSK DOT BALLS : आईपीएल 2023 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. CSK इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है. GT vs CSK मैच के दौरान टीवी पर देखा गया की डॉट बॉल्स की जगह पेड़ की इमोजी नजर आ रही थी. लोग सोच रहे थे की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इसके पीछे की वजह BCCI है, जिसे जानकर यकीनन आप भी बीसीसीआई की इस पहल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

जय शाह ने खुद दी जानकारी

IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. ये मैच टूर्नामेंट के नजरिए से बहुत अहम था, जिसे जीतकर CSK ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में फेंकी गई हर डॉट बॉल पर बीसीसीआई 500 पेड़ लगाएगा. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जय शाह ने लिखा- हमें टाटा कंपनी का पार्टनर बनकर गर्व महसूस हो रहा है. IPL प्लेऑफ मुकाबलों में हर डॉट बॉल पर 500 पौधे लगा जाएंगे. GTvsCSK के बीच खेले गए क्वालिफायर-1 में 84 डॉट बॉल्स फेंकी गईं, इसलिए 42,000 पौधे रोपे जाएंगे. कौन कहता है T20 बल्लेबाजों का गेम है? गेंदबाज यह सब आपके हाथ में है #TATAIPLGreenDots 🌳 🌳 🌳

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'मैं हमेशा CSK के साथ...', रिटायरमेंट पर पहली बार बोले MS Dhoni

जडेजा ने फेंकी 14 डॉट बॉल्स

IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच GT vs CSK के बीच खेला गया. जहां, चेन्नई के गेंदबाजों ने रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 12 , तुषार देशपांडे 11, दीपक चाहर 10, मथीशा पथिराना 9 और महीश तीक्षणा 8 ने कुल 50 डॉट बॉल्स फेंकी. वहीं गुजरात टाइटंस के बॉलर्स ने मोहम्मद शमी ने 10, दर्शन नालकंडे 9, नूर अहमद, राशिद खान 5 और मोहित शर्मा 4 यानि कुल 38 डॉट बॉल्स फेंकी.

ipl-2023 ipl-updates ipl updates in hindi Jay Shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment