IPL 2023 : आईपीएल 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. अब कुछ ही लीग मैच बचे हैं और फिर टॉप-4 टीमें मिल जाएंगी, जो इस बार प्लेऑफ में भिड़ेंगी. फिलहाल, तो सिर्फ गुजरात टाइटंस ने अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई किया है, वहीं SRH और DC 2 ही ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं. जबकि बची हुई 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. लेकिन, अगर आप प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करेंगे, तो समझ आएगा की टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम गुजरात और चेन्नई हो सकती हैं और ये कहना गलत नहीं होगा की इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला जाएगा.
CSK के लिए DC को हराना नहीं मुश्किल
अभी तक गुजरात टाइटंस एकमात्र टीम है, जिसने IPL 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं अंक तालिका पर गौर करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 13 मैचों के बाद 7 जीत और 5 हार के बाद 15 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-2 पर मौजूद है. CSK का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है. अब यदि इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें 18 मैच CSK ने जीते हैं, तो 10 मैचों में DC ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड चेन्नई के पक्ष में हैं. इतना ही नहीं दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को भी देखते हुए धोनी की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.
GT और CSK रहेंगी टॉप-2 में
गुजरात टाइटंस ने 13 मैच खेले हैं और 18 अंकों के साथ वह अंक तालिका में नंबर-1 पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब यदि ये टीम अपना अगला मैच हार भी जाती है, तब भी वह टेबल टॉपर ही रहेगी. वहीं CSK अगला मैच जीतकर 17 अंकों के साथ टॉप-2 में आसानी से फिनिश कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Rashid Khan Net Worth : IPL में धोनी से भी ज्यादा पैसे लेते हैं राशिद, कुल कमाई कर देगी हैरान
CSK vs GT का हो सकता है फाइनल में सामने
IPL 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि सभी टीमों की मौजूदा परिस्थितियों और प्रदर्शन पर गौर करें, तो ये कहना गलत नहीं होगा की गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना फाइनल में हो सकता है. दोनों ही टीमें मैच विनर खिलाड़ियों से सजी हैं. एक ओर धोनी हैं, जिनकी कप्तानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है, वहीं दूसरी ओर हैं हार्दिक पांड्या, जिन्होंने अपनी कैप्टेंसी की काबिलियत कम वक्त में ही साबित कर दिखाई है.
Source : Sports Desk