IPL 2023, Gt vs CSK Final : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों की आखिरी परीक्षा होनी है. बाजी कौन मारेगा, ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन आंकड़े ये कहते हैं कि गुजरात टाइटंस अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े हैं, सिवाय पिछले मैच को छोड़कर, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अभी तक के आंकड़ों में भी गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स पर 3-1 से भारी पड़ा है. दोनों टीमों के बीच ऐसे रहे चारों मुकाबले...
पहला मैच: पुणे, साल 2022
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 2022 में पुणे में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के 73 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे, जिसके 19.5 ओवरों में डेविड मिलर के नाबाद 94 रनों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
दूसरा मैच: वानखेड़े-मुंबई, साल 2022
गुजरात टाइटंस और सीएसके की दूसरी मुलाकात वानखेड़े के लो स्कोरिंग मैच में हुई थी. जिसमें सीएसके 5/133 का ही स्कोर बना पाई थी. इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर गुजरात टाइटंस ने हासिल कर लिया था. साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, तो शमी ने शानदार बॉलिंग की थी.
तीसरा मैच : अहमदाबाद, साल 2023
इस साल दोनों टीमों का मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज के 90 रनों की मदद से 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. लेकिन जवाब में शुभमन गिल के 63 रनों की मदद से गुजरात टाइटंस ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : फाइनल मैच में कैसी होगी पिच? अहमदाबाद का मौसम कर सकता है मजा किरकिरा
चौथा मैच: चेन्नई, साल 2023
फाइनल से ठीक पहले के सेमीफाइनल सरीखे इस मैच में जीत हासिल करके सीएसके ने फाइनल में एंट्री मारी थी. इस मैच में सीएसके ने 7 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें गायकवाड ने 60 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने में गुजरात टाइटंस के पसीने छूट गए और टीम मैच हार बैठी. लेकिन अब फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का मुकाबला एक बार फिर से होगा. दांव पर आईपीएल 2023 की ट्रॉफी है. ऐसे में अब देखना है कि कौन बाजी मारता है.
HIGHLIGHTS
- गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में फाइनल मुकाबला
- गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को चार में से तीन मैचों में दी है मात
- आखिरी मैच में सीएसके ने बाजी मारकर फाइनल में बनाई थी जगह