IPL 2023 : MS Dhoni का कैच लेकर हार्दिक ने क्या कर दिया, चारों ओर हो रही है चर्चा

IPL 2023 MS Dhoni Wicket : एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता है. बीती रात चेपॉक स्टेडियम में जब पहला क्वालीफायर मैच खेला गया,

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya did not celebrate ms dhoni catch

hardik pandya did not celebrate ms dhoni catch( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 MS Dhoni Wicket : एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता है. बीती रात चेपॉक स्टेडियम में जब पहला क्वालीफायर मैच खेला गया, तब मानो पूरा स्टेडियम धोनीमय हो रखा था. हर बार की तरह इस बार भी MS Dhoni के मैदान पर 5वां विकेट गिरते ही फैंस धोनी-धोनी चिल्लाने लगे. उन्हें उम्मीद थी की माही होम ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाएंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. मोहित शर्मा की बॉल पर हार्दिक पांड्या ने कैच लपका. मगर हार्दिक ने अपने इस कैच को बिलकुल भी सेलिब्रेट नहीं किया. इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Hardik Pandya ने नहीं सेलिब्रेट किया धोनी का कैच

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की. मगर, इसके बाद गुजरात ने वापसी की और विकेट्स चटकाए. अंबाती रायडू 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए और (17) रन बनाकर आउट हो गए. तब मैदान पर आए MS Dhoni..... मगर, इस बार माही कुछ खास नहीं कर सके और 2 गेंद खेलकर 1 रन पर ही आउट हो गए. मोहित शर्मा की बॉल पर 18.5 ओवर में हार्दिक पांड्या ने माही का कैच लपका, मगर उसे बिलकुल भी सेलिब्रेट नहीं किया. Hardik Pandya का रवैया इस बात की गवाही देता है की वह उनका कितना सम्मान करते हैं. 

CSK ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 173 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात की टीम 157 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और CSK ने 15 रनों से मिली जीत के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 GT vs CSK : धोनी के जाल में फंसे हार्दिक पांड्या, Video में देखें कैसे बुना था जाल

10वीं बार फाइनल में पहुंची CSK 

आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया. CSK ने 15 रन से जीत दर्ज कर 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. वहीं, GT के पास अभी भी क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है. 

 

MS Dhoni ipl-2023 chennai-super-kings. ipl-updates ipl updates in hindi Gujarat Titans GT vs CSK Ms dhoni video viral ms dhoni hardik pandya
Advertisment
Advertisment
Advertisment