IPL 2023 GT vs CSK : प्लेऑफ में धोनी से भी अच्छे हैं रैना के आंकड़े, आज CSK को खलेगी मिस्टर IPL की कमी

IPL 2023 Suresh Raina Playoff Record : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज रात 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suresh Raina Playoff Record

Suresh Raina Playoff Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 Suresh Raina Playoff Record : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज रात 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी अपनी बेस्ट इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे. मगर, इस प्लेऑफ मैच में यकीनन CSK को मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना (Suresh Raina) की कमी खलेगी, क्योंकि अब तक रैना इन बड़े मैचों में लगातार CSK के लिए रन बनाते आए हैं. 

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है Suresh Raina के नाम 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी Suresh Raina ने IPL इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया है. उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' कहा जाता है, जो इस बात को साबित करने के लिए काफी है की वह इस लीग के बादशाह रह चुके हैं. प्लेऑफ में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है. रैना ने इन बड़े मैचों में 714 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 फिफ्टी देखने को मिली है, जो वाकई कमाल है. 

दूसरे नंबर पर हैं MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. माही ने प्लेऑफ में अब तक 522 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद शेन वॉट्सन के नाम 389 रन दर्ज हैं. वहीं माइक हसी 388 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. 5वें नंबर पर मौजूद फाफ डु प्लेसिस के नाम 373 रन हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 3 कारण दे रहे हैं गवाही, GT को हराकर सीधे फाइनल में पहुंचेगी CSK

2022 में लिया रैना ने IPL से संन्यास

यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा टाइटल जीता था. मगर, उस सीजन Suresh Raina और CSK के बीच विवाद की खबरें आई थीं. उस सीजन उन्होंने 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 160 रन ही बनाए थे.  इसके बाद रैना इस टीम का हिस्सा नहीं रहे.फिर 6 सितंबर 2022 को रैना ने अपने IPL करियर को अलविदा कह दिया था.

MS Dhoni ipl-2023 csk chennai-super-kings. suresh raina Gujarat Titans GT vs CSK suresh raina playoff record Suresh Raina Records Playoff Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment