IPL 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर GT 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. तो वहीं DC4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. ये मैच दिल्ली के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा, क्योंकि यहां से यदि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम एक भी मैच हारती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
किसका साथ देगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?
आज अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs DC का आमना-सामना होने वाला है. इस सीजन देखा गया है कि अहमदाबाद में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. इस मैदान पर अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच चेज करने वाली टीम ने और 1 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता था. ऐसे में एक बार फिर अहमदाबाद में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच रहने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस आती है, जिससे चेजिंग आसान हो जाती है.
हेड टू हेड
गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक IPL इतिहास में 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें दोनों ही मैच गुजरात ने जीते हैं.
ये हो सकती है प्लेइंग-XI
गुजरात टायटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, शुभमन गिल
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, सरफराज खान
फैंटेसी इलेवन
कप्तान शुभमन गिल
उपकप्तान अक्षर पटेल
टीम : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, इशांत शर्मा, राशिद खान, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और कुलदीप यादव.
Source : Sports Desk