IPL 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दिल्ली के लिए करो या मरो वाले इस मुकाबले में जीटी के पास होम एडवांटेज होगा. इस हाई स्कोरिंग मैदान पर टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में अब यदि दिल्ली कैपिटल्स को जीतना है, तो स्कोरबोर्ड पर 210 से ऊपर का स्कोर बनाना होगा, क्योंकि यहां दूसरी पारी में ओस के चलते चेजिंग आसान हो जाती है.
आज के मैच की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा.
गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
गुजरात टाइटन्स सब्सिट्यूट: शुभमन गिल, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी
दिल्ली कैपिटल सब्सिट्यूट: खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल
पिच रिपोर्ट
आज अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs DC का आमना-सामना हो रहा है. इस सीजन देखा गया है कि अहमदाबाद में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. इस मैदान पर अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच चेज करने वाली टीम ने और 1 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता था. ऐसे में एक बार फिर अहमदाबाद में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच रहने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस आती है, जिससे चेजिंग आसान हो जाती है.
बताते चलें, गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक IPL इतिहास में 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें दोनों ही मैच गुजरात ने जीते हैं. पिछली बार जब ये दोनों टीमें पिछले सीजन में इस बार आमने-सामने आईं थी, तब गुजरात ने 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की थी.
Source : Sports Desk