IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टायंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें इस सीजन में पहले भी एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं, जहां GT ने लो स्कोरिंग मैच में 7 रन से एक अहम जीत दर्ज की थी. आज दोपहर खेले जाने वाले इस मैच का रोमांचक होना तय है. आज मैदान पर पांड्या ब्रदर्स कप्तानी करते नजर आएंगे. असल में हार्दिक तो GT के कैप्टन हैं ही, वहीं केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल लखनऊ की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कैसा रहेगा मैच के दौरान पिच का हाल...
कैसी रहेगी पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs LSG का आमना-सामना होगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. मगर, नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं. IPL 2023 में अब तक अहमदाबाद में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं, तो वहीं 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : पांड्या ब्रदर्स ने वो कर दिखाया, जो IPL के 15 सालों में नहीं हुआ
LSG के पास है टॉप-2 में पहुंचने का मौका
अंक तालिका में फिलहाल गुजरात टायंट्स 14 अंकों के साथ पहले और लखनऊ सुपर जायंट्स 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. आज का मैच यदि गुजरात जीतती है, तो वह प्लेऑफ से एक कदम दूर रह जाएगी, वहीं यदि LSG इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह CSK को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
HIGHLIGHTS
- अहमदाबाद में आमने सामने होंगे पांड्या ब्रदर्स
- पिच पर बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला
- टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है गेंदबाजी
Source : Sports Desk