GT vs LSG Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. मैच गुजरात के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में गुजरात लखनऊ से अच्छा खेल दिखा रही है. ऐसे में लखनऊ की टीम को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि गुजरात या लखनऊ में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक लखनऊ के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएंगी.
गुजरात में स्पिनर्स का रहा है जादू
गुजरात के मैदान की बात करें तो यहां की पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद करती है. ऐसे में आज वहीं गेंदबाज धूम मचा पाएंगे जो अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन का यूज करेंगे. देखने वाली बात होती है कि गुजरात के मैदान पर लखनऊ का खेल कैसा रहता है. पहले मैच की बात करें तो गुजरात की टीम बाजी मारने में सफल रही थी.
यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं
गुजरात की प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
लखनऊ की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (w), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
गुजरात टाइटन्स टीम:
रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शुभमन गिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, यश दयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:
काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (wk), क्रुणाल पांड्या (c), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, क्विंटन डी कॉक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करुण नायर