IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में आज (26 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत है. दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच गुजरात और मुंबई दोनों के लिए करो या मरो वाला है. जो भी टीम आज जीतेगी वह फाइनल में एंट्री मारेगी. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा की नजर मुंबई इंडियंस को 6वीं बार चैंपियन बनाने पर होगी जिसके के लिए वह आज जीतना चाहेगी. आईपीएल 2023 में रोहित को एक ऐसा हथियार मिल गया है जो गुजरात के लिए घातक शामिल हो सकता है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के मीडियम पेसर आकाश मेधवाल की.
आकाश मधवाल का बेस्ट बॉलिंग औसत
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के लिए आईपीएल 2023 अब तक एक सपने जैसा साबित हुआ है. उन्होंने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. आकाश को अब मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज के तौर पर अब देखा जा रहा है. आकाश का IPL 2023 में शानदार बॉलिंग औसत रहा है. उन्होंने इस सीजन 12.85 के औसत से विकेट चटकाए हैं जो कि आईपीएल 2023 का बेस्ट बॉलिंग औसत है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श 14.17 के औसत के साथ दूसरे, गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 16.58 औसत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO : क्या है MI की सफलता का राज ? सूर्या ने बताया अपना एक्सपीरियंस
आईपीएल 2023 की बेस्ट बॉलिंग औसत
आकाश मधवाल - 12.85 औसत
मिचेल मार्श 14.17 औसत
मोहित शर्मा 16.58 औसत
मोहम्मद शमी 17.38 औसत
राशिद खान 19.00 औसत
मथीशा पथिराना 19.24 औसत
मोहम्मद सिराज 19.74 औसत
आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. उन्होंने मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने में मदद की. इस मुकाबले में आकाश ने 3.3 ओवरों के अपने स्पेल में महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान उनका 1.5 का इकोनॉमी रेट रहा. वहीं आकाश मधवाल ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक खेले गए अपने 7 मैचों में 7.76 की इकोनॉमी से 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस दौरान उनका 12.84 का औसत रहा है.