IPL 2023 GT vs MI : गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली. वहीं, दूसरी ओर मुंबई के लिए ये सीजन यहीं खत्म हो गया और 6वीं IPL ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रह गया. मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वो वजह बताई, जिसके चलते मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
पार्टनरशिप नहीं बना सकी मुंबई
We fought for you, we played for you. Fell short, but full of gratitude for you, Paltan. 💙#OneFamily #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/fhMjNH5mdF
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 26, 2023
मुंबई इंडियंस ने बीती रात टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 223 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई की पूरी टीम मिलकर 171 तक ही पहुंच सकी और 62 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ ही मुंबई का फाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"ये काफी बड़ा टोटल था और गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. विकेट बैटिंग के लिए काफी अच्छा था और गुजरात ने 25 रन एक्स्ट्रा बना दिए थे. जब हम टार्गेट का पीछा करने उतरे तो रन चेज को लेकर काफी पॉजिटिव थे लेकिन ज्यादा पार्टनरशिप नहीं कर पाए. कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बैटिंग की लेकिन हम टार्गेट तक नहीं पहुंच पाए. पावरप्ले में हमने विकेट्स गंवा दिए और उस तरह का मोमेंटम नहीं हासिल कर पाए. हम पावरप्ले में अच्छा करना चाहते थे, इशान किशन को कनकशन हुआ और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की. जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्छा है, बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है. गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी."
ये भी पढ़ें : VIDEO : क्या है MI की सफलता का राज ? सूर्या ने बताया अपना एक्सपीरियंस
मुंबई की बैटिंग ने किया निराश
GT के साथ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मगर, उनके गेंदबाज कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके, क्योंकि GT के बल्लेबाजों ने हर गेंदबाज पर हमला किया और 224 रनों का टारगेट सेट कर दिया. ये स्कोर हासिल करना मुंबई के लिए मुश्किल था, लेकिन नामुमकिन नहीं था. मगर, टीम को शुरुआत ही अच्छी नहीं मिली. पावर प्ले में ही MI ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. सूर्यकुमार यादव ने 61(38), तिलक वर्मा ने 43(14) और कैमरॉन ग्रीन ने 30(20) रन बनाकर अपनी टीम को उम्मीद तो दी, लेकिन लक्ष्य के पार नहीं पहुंचा सके. गौर करने वाली बात तो ये है की इन तीन बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इस तरह मुंबई की टम 171 के स्कोर पर ही सिमट गई और 62 रन से मैच हार गई.
HIGHLIGHTS
- 6वीं बार ट्रॉफी जीतने का टूटा सपना
- मुंबई हार के साथ हुई IPL 2023 से बाहर
- GT ने सेट किया था 234 रनों का टारगेट