VIDEO : क्या है MI की सफलता का राज ? सूर्या ने बताया अपना एक्सपीरियंस

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तूफानी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी, लेकिन सूर्या ने शानदार वापसी की और अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेल रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 suryakumar yadav

ipl 2023 suryakumar yadav( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 GT vs MI : मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तूफानी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी, लेकिन सूर्या ने शानदार वापसी की और अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेल रहे हैं. आज मुंबई का सामना क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस से होगा, जिसे जीतकर ही ये टीम फाइनल में जगह बना सकती है. हालांकि, इस बड़े मैच से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, तो आइए आपको बताते हैं उस वीडियो में सूर्या क्या कह रहे हैं...

'लगा घर वापस लौटा हूं'

Suryakumar Yadav ने 2010 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. मगर सूर्या 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए और 2017 तक KKR का ही हिस्सा रहे. मगर, इसके बाद 2018 में एक बार फिर मुंबई ने सूर्या को अपने साथ जोड़ लिया और वह लगातार MI के साथ बने हुए हैं. Suryakumar Yadav ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 

"मुझे आज भी याद है, जब मैं 2018 में मुंबई में वापस आया तो लोग पूछते थे कि कैसा महसूस हो रहा है. तब मैं यही बोलता था कि ऐसा लग रहा है कि घर आ गया. जब भी ऑफिस या कहीं से काम करके वापस घर आते हो, उस वक्त जो फीलिंग होती है, वैसी ही फीलिंग थी, जब मैं यहां वापस आया."

ये भी पढ़ें : IPL 2023 GT vs MI : बदली-बदली नजर आएगी आज अहमदाबाद की पिच? जानिए किसे मिलेगा फायदा

टीम के साथ मजबूत हो रहा है बॉन्ड

सूर्यकुमार यादव ने अब तक IPL में 138 मैच खेले हैं, जिसमें 143.02 की स्ट्राइक रेट व 31.88 के औसत से 3188 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 20 अर्धशतक लगाए. आगे कहा, 

"मुझे एक बार फिर ऊपर बैटिंग करने का मौका मिला, मैंने 2 साल रन बनाए और उसके बाद मेरा रोल चेंज हो गया. मुझे पता च गया कि मेरा रोल क्या रहने वाला है. फ्रेंचाइजी अगर इतना भरोसा जता रही है, तो मुझे भी उस पर खरा उतरना होगा, मैंने हमेशा अपनी टीम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश की, जिसमें मैं फ्रेंचाइजी को और अच्छे से सपोर्ट कर सकूं. ये कुछ ऐसा है कि वो 2 कदम चले और मैं चार कदम चला. फिर आकर बीच में मिल गए. हमारा बॉन्ड वक्त के साथ मजबूत होता जा रहा है."

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ipl-2023 SURYAKUMAR YADAV ipl updates in hindi latest IPL news
Advertisment
Advertisment
Advertisment