IPL 2023 GT vs MI : गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. हाईवोल्टेज मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म हो जाएगा. मगर इससे पहले गुजरात की एक बड़ी कमी सामने आ रही है और वो कोई और नहीं उनके कप्तान हार्दिक पांड्या हैं... जी हां, वही Hardik Pandya जो अभी तक टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जा रहे थे, अब कमजोरी बनते जा रहे हैं...आइए बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं....
गुजरात की चिंता बढ़ा रहे हैं Hardik Pandya
गुजरात टाइटंस को इस सीजन ट्रॉफी के लिए फेवरेट माना जा रहा था. टीम ने शानदार शुरुआत भी की थी और 20 अंकों के साथ टेबल टॉपर रही. लेकिन, अगर अभी आप मौजूदा टीम पर नजर डालेंगे, तो टीम के शुरुआती और अब के प्रदर्शन में यकीनन आपको काफी अंतर नजर आएगा. ये अंतर कोई और नहीं बल्कि Hardik Pandya की वजह से आ रहा है.... जी हां, कैप्टन हार्दिक पिछले कुछ मुकाबलों से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
उनके बॉलिंग ना करने से मानो टीम का बैलेंस बिगड़ गया है. हमने क्वालीफायर-1 में भी देखा की चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज GT के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, लेकिन हार्दिक 6वें विकल्प के तौर पर गेंदबाजी करने नहीं आए और इसका नतीजा ये रहा की CSK ने 172 रन बना दिए और GT मैच गंवा बैठी.
पिछली 3 पारियों से नहीं आए रन
हार्दिक ने इस सीजन की शुरुआत बल्ले से रन बनाते हुए की थी, मगर पिछली 3 पारियों में तो उन्होंने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. हार्दिक पांड्या ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें 130.26 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं. वहीं 3 विकेट चटकाए हैं. हार्दिक ने सीजन की शुरुआत खूब रन बनाते हुए की थी.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya Net Worth : अरबों के मालिक हैं हार्दिक, करोड़ों की घड़ियों - कारों का है कलेक्शन
क्या हार्दिक नहीं हैं फिट?
Hardik Pandya इस वक्त बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ये ये कयास लगाए जा रहे हैं की हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं हैं? हाल ही में गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए लीग मैच के बाद हार्दिक की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया था कि, "हमें प्लान में थोड़ा बदलाव करना पड़ा क्योंकि मैच से तुरंत पहले हार्दिक को इंजरी हो गई. इसी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पाए. इसलिए हमें पूरी प्लानिंग ही चेंज करनी पड़ी कि कौन गेंदबाजी करेगा. अभी तक हार्दिक हमारे लिए गेंदबाजी में ओपन कर रहे थे लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मोहित शर्मा ने पहला ओवर फेंका."
Source : Sports Desk