/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/05/34-75-47.jpg)
ipl 2023 gt vs rr points table update in hindi hardik vs sanju samson( Photo Credit : News Nation Team )
IPL 2023 GT vs RR : आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद अगर गुजरात की टीम हार गई तो अंक तालिका में एक बड़ा बदलाव हो जाएगा. वो ये है कि राजस्थान की टीम अभी नंबर 4 पर है. मुकाबला जीतते ही टीम नंबर एक ही पोजीशन पर आ जाएगी. ऐसे में गुजरात की टीम चाहेगी कि आज का मुकाबला जीतकर अपनी लीड को मजबूत किया जाए.
गुजरात के मुकाबले में मजबूत है राजस्थान
गुजरात की टीम ने शानदार खेल इस सीजन भी दिखाया है. अपने पहले मुकाबले से टीम दमदार नजर आ रही है. लेकिन हमको यह नहीं भूलना होगा कि दूसरी तरफ राजस्थान की टीम है. जो पिछले साल फाइनल तक पहुंची थी. इस सीजन बटलर का बल्ला खामोश होने के बावजूद टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम के पास जायसवाल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं वहीं चहल जैसे कमाल के स्पिनर.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मोहम्मद शमी का पावरप्ले मे गजब का प्रदर्शन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे
टॉस निभा सकता है अहम भूमिका
राजस्थान की टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा जरूर मिलेगा. क्योंकि ये मुकाबला जयपुर के स्टेडियम पर हो रहा है. टॉस की बात करें तो टॉस भी अहम भूमिका निभाएगा. शाम का मैच है. और शाम को ओस के आने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगी. लेकिन एक बात तो साफ है दोनों टीमों के बल्लेबाजों को स्पिनर्स को अच्छे से खेलना होगा. नहीं तो समस्या उनके लिए बड़ी हो सकती है.
दूसरी टीमों की बात करें तो चेन्नई की टीम ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है. मुंबई की टीम भी अपने पुराने रंग में नजर आ रही है. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से नंबर 1 और नंबर 2 पर टीमें मैच फिनिश करके जाती हैं.