GT vs SRH : जीत के साथ गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री, हैदराबाद को 34 रन से हराया

GT vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 gt vs srh 62nd match latest update in hindi gt enter playoff

ipl 2023 gt vs srh 62nd match latest update in hindi gt enter playoff( Photo Credit : News Nation Team )

Advertisment

GT vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर गुजरात टीम ने 188 रन बनाए थे. यानी हैदराबाद के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. गुजरात ने टीम को 34 रनों से मात दे दी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो अनमोलप्रीत सिंह 5 रन, अभिषेक शर्मा 4 रन, कप्तान मारक्रम 10, राहुल 1 रन ही बना सके. गुजरात के लिए शमी की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई. शमी ने टीम को 4 विकेट दिलाए.

वहीं गुजरात की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे साहा ने एक भी रन नहीं बना सके. वहीं गिल ने 101 रन बनाए. तीसरे नंबर पर सुदर्शन और चौथे क्रम पर पांड्या बल्लेबाजी करने आए. जिसमें सुदर्शन के बल्ले से 47 रन निकले और पांड्या ने 8 रनों का योगदान दिया. गिल की 101 रन पारी की बदौलत गुजरात रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर ने 2 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा फारुकी ने 1 सफलता हासिल की. अभिषेक शर्मा विकेट लेने में सफल रहे. हैदराबाद के लिए इस हार के साथ आईपीएल प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए क्या होता है डॉयमंड डक? RCB के खिलाफ आर अश्विन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन.

ipl-2023 ipl-news GT vs SRH live GT vs SRH Live Score ipl latest IPL 2023 live GT vs SRH today ipl match
Advertisment
Advertisment
Advertisment